रीवा में नशे की गिरफ्त में मास्टर साहब, ग्रामीणों ने की हटाने की मांग,.. गिरते पड़ते मास्टर साहब का वीडियो वायरल 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
रीवा में नशे की गिरफ्त में मास्टर साहब, ग्रामीणों ने की हटाने की मांग,.. गिरते पड़ते मास्टर साहब का वीडियो वायरल 


अविनाश तिवारी, REWA. हमारे देश में गुरू का दर्जा भगवान से ऊपर है लेकिन कई बार गुरू की महिमा को कलंकित होते देखा जाता है कुछ ऐसा ही मामला रीवा जिले के सेमरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत चचाई हाईस्कूल से आया है। यहां पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुन्ना लाल कोल का नशे में गिरते पड़ते और फिर झूमते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद ग्रामीणजनों ने प्रभारी प्राचार्य को विद्यालय से हटाए जाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि मास्टर साहब प्रतिदिन नशे की गिरफ्त में कैद रहते हैं ऐसे में बच्चों का भविष्य खतरे में है जिसकी वजह से अब विद्यालय से उन्हें हटाने के लिए ग्रामीणजन आंदोलनरत हुए हैं।



नशे में धुत रहकर कराते हैं पढ़ाई



मध्य प्रदेश सरकार की स्कूल चलें हम तथा सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाएं इन दिनों कागजी योजनाए बस रह गईं हैं ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब शासकीय विद्यालय में विद्यार्थियों की पढ़ाई की नहीं बल्कि मास्टरों की मनमानी भरी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। मास्टर की मनमानी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिले के चचाई हाई स्कूल से जहां विद्यार्थियों को शिक्षा का असली मतलब बताने की बजाय मास्टर साहब ही अशिक्षित व्यक्ति की भांति नशे में झूमते हुए देखे जा रहे है। इतना ही नहीं हर रोज शराब के नशे में धुत होकर ही वह बच्चों की पढ़ाई करबा रहे हैं,.. जिसके बाद मास्टर साहब की मनमानी से परेशान ग्रामीणजनों ने अब उन्हें हटाने की मांग करते हुए आंदोलन छेड़ दिया है।



रोज का सिलसिला



दरअसल जिले के चचाई हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मुन्नालाल कोल आए दिन शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय आते हैं और झूमते हुए बच्चों को पढ़ाते भी हैं जिसकी वजह से अब बच्चों का भविष्य खतरे में हो गया है और ग्रामीण जन उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह शराब के नशे में विद्यालय की आज टाटपट्टी पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद ग्रामीण जनों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई तब विद्यालय के अंदर पहुंचकर पुलिस की टीम ने मास्टर साहब को होश में लाया, ग्रामीणों का आरोप है कि मास्टर साहब आए दिन शराब के नशे पर ही विद्यालय जाते हैं और वहां पर बच्चों को पढ़ाने की बजाए खुद गिरते पड़ते विद्यालय में कहीं भी सो जाते हैं।




 


Rewa News drunken teacher in rewa Drunk teacher reached school Drunk teacher ruckus रीवा न्यूज रीवा में नशेड़ी शिक्षक रीवा में नशे में टीचर नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक